क्या सच में आमिर ने मिलाया था जूस में पेशाब, घरवालों ने खोलकर रख दी कट्टरपंथियों की पोल?
मो0 अल्ताफ अली Sun, 22 Sep 2024-9:38 pm,
Reality of Urine Juice Matter: मुद्दा प्यार का हो या व्यापार का, जब बात मुसलमानों को टारगेट करने की आती है तो एक शब्द 'जिहाद' को उस मुद्दे से जोड़ दिया जाता है. पिछले कुछ सालों से लव जिहाद से हम सभी वाकिफ हैं. लेकिन कुछ वक्त पहले यूपी की गलियों से निकली जूस जिहाद की चर्चाएं पूरे देश में हो रही है. दरअसल यूपी के गाजियाबाद में एक जूस सेंटर है, जिसका नाम खुशी जूस सेंटर बताया जा रहा है. इत्तफाक से इस जूस सेंटर के दोनों मालिक आमिर और कैफ मुसलमान निकले, फिर क्या था हिन्दू संगठनों ने इन दोनों को टारगेट किया और ये आरोप लगाते हुए बवाल शुरू कर दिया कि दोनों ने मिलकर ग्राहकों को जूस में इंसानी पेशाब मिलाकर पिलाया है. इस बात पर इलाके के लोग गुस्से में आकर आमिर की जमकर पिटाई भी कर दी. इतना ही नहीं पुलिस ने भी वही किया जो वो हमेशा करती आई है, उन्होंने संगठनों के इशारे पर बिना जांचे-परखे आमिर को सलाखों के पीछे धकेल दिया. ये तो कहानी का एक पहलू है. लेकिन असली कहानी सुनकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे, जो जूस दुकान चलाने वाले आमिर के परिवार वालों ने बताया है.