बस से उतरने के लिए युवक का हंगामा मुझे बचा लो, बस वाला मुझे किडनैप कर लेगा!
Viral Video: पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ शहर में एक युवक का बस रोकने के चक्कर मे हंगामा मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल चिंचवड़ से बालवाड़ी जा रही बस में एक युवक सफर कर रहा था. उसे अपने ऑफिस के सामने उतरना था लेकिन ऑफिस के पास कोई बस स्टॉप न होने से बस ड्राइवर ने उसे आगे उतरने को कहा लेकिन युवक ऑफिस के पास उतरने की जिद करने लगा. ड्राइवर ने बात नहीं सुनने पर युवक ने बस में शोर शराबा कर हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद ड्राइवर ने बस के दरवाजे लॉक कर दिए और फिर युवक ने बचाओ बचाओ के नारे लगाए साथ ही ड्राइवर किडनैप कर रहा है. ऐसे में नारे लगाकर हंगामा किया जिसका वीडियो बस में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.