Viral Video: बच्चे की ईमानदारी का दिवाना हुआ दुकानदार, ईनाम में दिया दुकान की ये चीज!
Jan 28, 2023, 13:14 PM IST
Child Viral Video: अक्सर कहा जाता है कि ईमानदारी का फल मीठा होता है, मां-बाप भी बच्चों को सिखाते हैं कि हमेशा ईमानदारी का काम करो, और किसी के साथ कभी गलत नहीं करो, और शायद इस बच्चे को उनके मां-बाप की शिक्षा याद थी, जिसका ईनाम इसे इस रूप में मिला, दरअसल बच्चा एक दुकान से कुछ खरीद रहा था, तभी दुकान वाले ने बच्चे के सामान में कुछ पैसे रख दिए और उसकी ईमानदारी चेक करने लगा, और वह बच्चा उस परीक्षा में पास हो जाता है, वह बच्चा दुकानदार को पैसे वापस करके कहता है कि ये मेरे पैसे नहीं है. जिसके बाद वह दुकानदार बच्चे की ईमानदारी से इतना खुश होता है कि वह सारे पैसे एक डब्बे में बंद करके उसे दे देता है..देखें वीडियो!