Video: चादर के साइज की है ये रोटी, 10 लोगों के लिए सिर्फ एक ही है काफी!
Viral Video: रोटियां हर घर के खाने का एक जरूरी हिस्सा है. आम तौर पर रोटी की साइज एक हाथ के बराबर होती है. जिससे लोग आसानी से तोड़कर खा सकते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ऐसी रोटी देखी है, जो किसी चादर के बराबर की हो. सुनकर हैरान हो रहे हैं लेकिन ये सच है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स किसी होटल में रोटियां बना रहा है. इस रोटी की साइज आम रोटी से कहीं ज्यादा बड़ी है. इस रोटी को बनाने के लिए गोल तंदूर का इस्तेमाल किया जा रहा है. रोटी देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं.