रेलवे स्टेशन की डिसप्ले पर चला `जय श्री राम` का नारा, लोगों ने कहा नमाज पर FIR तो इसपर कोई नहीं!
Mar 06, 2023, 13:45 PM IST
Surat Railway Station: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो गुजरात के सूरत का बताया जा रहा है. इस वीडियो में "सूरत रेलवे स्टेशन" की डिसप्ले पर धार्मिक मंत्र चल रहा है, जिसपर कई लोगों ने आपत्ति जताई कि अगर रेलवे स्टेशन पर नमाज मना है तो फिर ये किसी और धर्म की धार्मिक चीजों को कैसे चला सकते हैं, इस वीडियो में स्टेशन की डिसप्ले पर "जय श्री राम" की लाइन चल रही थी.. देखें