सांप ने किया सांप का शिकार, रेस्क्यू से निकाला गया सांप के मुंह से दूसरा सांप!
Sep 25, 2022, 18:36 PM IST
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की तरह तरह की वीडियोज वायरल होती रहती है, जो लोगों को कभी चौंका देती हैं तो कभी प्यारी लगती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, ये वीडियो लोगों को इतनी चौंका रही हैं कि लोग कह रहे हैं कि ऐसा तो पहली बार देखा है. लोगों का ऐसा कहना है कि सांप का सांप को निगलना किसी के गले नहीं उतर रहा है. रेस्क्यू के इस वायरल वीडियो में 5 फीट के किंग कोबरा सांप के मुंह से ढाई फीट का दीवड़ सांप को बाहर निकाला गया. वीडियो नर्दपुरम की है. देखें वीडियो