हेलमेट नहीं पहनने पर बिहार पुलिस की क्लास लगाता देश का जवान
Jul 17, 2022, 02:39 AM IST
The soldier of the country takes the class of Bihar Police for not wearing a helmet पिछले कुछ दिनों से बिहार में एक अलग ही जंग देखने को मिल रही है. उस जंग में बिहार पुलिस और देश के जवान शामिल हैं. दरअसल कुछ वक्त पहले बिहार के सहरसा जिले में कुछ पुलिस वालों ने आर्मी जवान को पीटा था. जिसका बदला लेने के लिए देश के जवान काफी वक्त से इंतेजार कर रहे थे. ऐसे में उनको मौका मिल ही गया जब एक पुलिस वाला अकेला बाइक से कहीं जा रहा था. वह भी बिना हेलमेट के फिर क्या था, उस फौजी ने पुलिस वाले को बीच रास्ते में रोक लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई. देखें वीडियो