Irfan pathan: इरफान का बेटा है शाहरुख का जबरा फैन, पठान का गाना सुनते ही बॉडी को करता है मूव!
Mar 23, 2023, 17:07 PM IST
Irfan pathan son dance on pathaan songs: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने बेटे का एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वह शाहरुख की फिल्म पठान के गाने पर डांस कर रहा है. वीडियो काफी क्यूट है. इस वीडियो को अपलोड करते हुए इरफान ने शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा कि खान साहब अपने सबसे छोटे फैन से मिलिए. देखें वीडियो