घर में बज रहा था गाना, दुल्हे को लग रही थी हल्दी; और फिर अचानक आया मौत का बुलावा!
Hyderabad Marriage Heart Attack: कल हैदराबाद में जिम करते वक्त एक पुलिस वाले की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है, और अब एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स शादी के घर में मौजूद है और दुल्हे को हल्दी लगाने के लिए जाता है लेकिन जैसे ही वह हल्दी लगाने झुकता है वह दुल्हे के सामने ही गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है, ये घटना भी हैदराबाद की है, शख्स के गिरते ही पूरे घर में चीख पुकार मच जाता है और खुशियां मातम में बदल जाती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.