Viral Video: गिलहरी को लगी थी इतनी प्यास, जोड़ लिया लड़की के सामने हाथ!
Jan 15, 2023, 17:53 PM IST
Squirrel Viral Video: इस दुनिया के हर एक जीवित प्राणी के लिए पानी सबसे अहम चीज है. बात चाहे इंसान की हो या जानवर की, दोनों कुछ वक्त के लिए भूखा तो रह सकता है लेकिन प्यासा रहना बहुत मुश्किल है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी प्यास के मारे तड़प रही थी, तभी उसकी नजर एक लड़की पर पड़ती है, जिसके हाथ में पानी की बोतल थी तो गिलहरी ने उस लड़की के पास जाकर हाथ जोड़ लिया, जिसके बाद उस लड़की ने उसे पानी पीने दिया, वह गिलहरी इतनी प्यासी थी कि वह बोतल का सारा पानी पी गई... देखें वीडियो