Who is Archana Devi: क्रिकेटर अर्चना देवी के संघर्ष की कहानी, उनकी मां की जुबानी!
Jan 31, 2023, 09:21 AM IST
Who is Archana Devi: भारत को अंडर 19 वर्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली क्रिकेटर अर्चना देवी का क्रिकेटर बनने का सफऱ बेहद संघर्ष भरा रहा. उनकी माँ ने zee media से विशेष बातचीत में बताया कि उन्होंने दूध बेच कर अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाया, लोग उनके पति उनके बेटे की मृत्यु के बाद डायन कहते लेकिन अर्चना हमेशा कहती थी 1 दिन बाद सबको जवाब दे देंगी. आज उन्होंने अपना मुकाम हासिल कर सबको जवाब दे दिया है.