देश के हालात के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया, मौलाना ने क्या कहा ?
Jul 01, 2022, 18:52 PM IST
The Supreme Court held Npur Sharma responsible for the condition of the country, what did Maulana say? बरेली: बरेली में नूपुर शर्मा को लेकर जो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. उसका बरेली के उलेमाओं ने स्वागत किया है, दरगाह आला से जुड़े संगठन तंजीम उलेमा ए इस्लाम के मौलाना शाहबुद्दीन ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. वही हिन्दू धर्म गुरु पंडित सुशील पाठक ने भी इसका स्वगत किया है. वहीं मौलाना ने कहा कि इस्लाम में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अगर जो लोग हिंसा करते हैं वह पैगंबर के अनुयाई नहीं हो सकते लेकिन अगर नूपुर शर्मा ने इस तरह का बयान नहीं दिया होता तो देश में इस तरह की कोई घटना नहीं होती इन तमाम चीजों के लिए नूपुर शर्मा ही जिम्मेदार हैं