सड़कों पर दो बहनों का टैलेंट ने अनुपम खेर का जीता दिल, गाड़ी रोककर की तारीफ, दिए 100 रुपये!
Mar 06, 2023, 18:09 PM IST
Viral girl Street Performance: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दो लड़कियां जिनका नाम चाँदनी और दामिनी है, वे अपने हूनर का प्रदर्शन कर रही है, दोनों लड़कियों भीख मांगने की बजाय अपनी मेहनत से कमाकर घर चलाती है, जिसको जानकर अनुपम खेर काफी खुश होते हैं और उनको 100 रुपये का नोट देकर खूश रहने की दुआ देते हैं, अनुपम खेर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. देखें वीडियो