Lucknow: वह छत जहां से सुफियान ने निधि को नीचे फेंका!
Nov 16, 2022, 18:03 PM IST
Lucknow News: लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के रहने वाले सूफियान ने अपने इलाके की एक लड़की जिसका नाम निधि बताया जा रहा है उसे छत से नीचे फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई, ज़ी मीडिया निधि के घर में जाकर उस छत का मुआयना किया जहां से निधि को नीचे फेंका गया था. आनन फानन में निधि को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. निधि के घर वालों का आरोप है कि सुफियान निधि को काफी वक्त से परेशान कर रहा था.