आगरा के इस चोर का तरीका है निराला, पहले करता है पूजा फिर डालता है डाका!
Nov 29, 2022, 11:14 AM IST
Agra News: आगरा के एक चोर की कहानी उस समय लोगों के सामने आई जब वह अनोखें अंदाज में चोरी करते हुए CCTV में कैद हो गया. वह चोर पहले मंदिर में जाकर पूजा करता, फिर मौका देख वहां रखी क़ीमती समान पर हाथ साफ कर देता है. लोगों की मानें ये चोर हमेशा जैन मंदिर को ही निशाना बनाता था. पिछले कई महीनों से लगातार ये जैन मंदिर में चोरी कर रहा था, लेकिन कभी किसी की नज़र में नहीं आया.