Junaid-Nasir Murder: नासिर-जुनैद को इंसाफ दिलाने के लिए कब्र के पास बैठा पूरा गांव!
Feb 18, 2023, 18:21 PM IST
Junaid-Nasir Murder Case: नासीर और जुनैद की मौत के बाद उनके परिवार वाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल सिर्फ एक गिरफ्तारी से पूरा परिवार नाराज है, और धरना देने के लिए नासीर और जुनैद की कब्र के पास ही आकर बैठ गए हैं, परिवार वालों का कहना है कि सरकार 15 लाख रुपये देकर मामले को खत्म करना चाहती है, औऱ हमारे साथ इंसाफ नहीं करना चाहती. देखिए ये जी सलाम की खास रिपोर्ट