G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली को खूबसूरत बनाने का काम शुरू!
Sat, 24 Dec 2022-3:50 pm,
New Delhi: दिल्ली नगर निगम ने सितंबर 2023 में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर पार्कों, सड़कों, फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज के सौंदर्यीकरण के कार्य को युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया है. दिल्ली नगर निगम ने सौंदर्यीकरण कार्य लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की है जहां पर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार, फुटपाथ का सुधार, संकेतकों का नवीनीकरण, फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण, अच्छी एलईडी लाइटिंग, विभिन्न स्थानों पर उचित रोशनी के साथ पेड़ों को रौशन करना, नालियों को ढंकना/टूटे स्लैब को बदलना, महत्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक कलाकृतियां, आधुनिक कियोस्क का विकास और जल-भराव आदि को रोकने के लिए स्थायी उपाय शामिल है. इसी को लेकर ज़ी मीडिया ने किए जा रहे सौंदर्यकरण का जायजा लिया राजघाट से जहां पर सेंट्रल वर्ज और दोनों सर्विस लेन का सुंदरीकरण किया जा रहा है फैंसी लाइटिंग लगाई जा रही है इसके साथ स्टेच्यू भी लगाए गए हैं.