Video : दुनिया का सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स है कश्मीर के इस छोटे से शहर गुलमर्ग में, देखें
जी सलाम वेब डेस्क Tue, 31 May 2022-8:48 pm,
Video : कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है और इस जन्नत को और हसीन बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग बनाता है. गुलमर्ग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से जाना जाता है. गुलमर्ग की खूबसूरती की वजह से यहाँ कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. पर आज मैं गुलमर्ग की खूबसूरती के बारे में नहीं बल्कि गुलमर्ग के गोल्फ कोर्स के बारे में बात करूंगी. गुलमर्ग में विश्व का सबसे ऊँचा गोल्फ कोर्स है और भारत का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स भी. इसका निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान 1902 में किया गया और 1922 में यहाँ विश्व का पहला गोल्फ टूर्नामेंट खेला गया. समुंदरी तट से 2650 मीटर की ऊंचाई पर होने के वजह से इसे दुनिया के सबसे ऊंचे स्थित गोल्फ कोर्स में से एक कहा जाता है. इसकी चौड़ाई 7505 यार्डस् है और पूरे गोल्फ कोर्स में टोटल 18 होलस् हैं. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.