Agra: ताजमहल की खूबसूरती को खराब कर रहे देश के नौजवान!
Nov 04, 2022, 17:22 PM IST
Agra News: मोहब्बत की निशानी ताजमहल की सुंदरता का हर कोई दीवाना है लेकिन इन दिनों ताजमहल घूमने आ रहे लव बर्ड्स ताजमहल की सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं. ताजमहल की मुख्य स्मारक से लेकर गैलरी तक लव बर्ड्स ने अपने और अपनी प्रेमिकाओं के नाम लिख दिए हैं, लेकिन इस ओर एएसआई विभाग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. विश्व स्तरीय इमारत ताजमहल के रखरखाव को लेकर एएसआई द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन ताजमहल पर कर्मचारियों की तैनाती के बाद भी ताजमहल घूमने आने वाले लवबर्ड्स ताजमहल की सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं. आपको बता दें कि ताजमहल के गैलरी से लेकर ताजमहल के मुख्य स्मारक तक लव बर्ड्स ने अपने और अपनी प्रेमिकाओं के नाम लिख दिए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि ताजमहल पर तैनात एएसआई कर्मचारियों की तैनाती के बाद भी यह लवर्स ताजमहल की सुंदरता पर दाग कैसे लगा रहे हैं.