Video: मंदिर में चोरों ने की हाथ की सफाई, दानपात्र से गायब किए हजारों रुपये!
Sep 26, 2023, 12:41 PM IST
Rajasthan News: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई थाना क्षेत्र में आज अज्ञात चोरों ने शक्ति धीरा माता मंदिर को निशाना बनाया. चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपये लूट लिए. इस घटना का वीडियो मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ तौर पर दो लोग नजर आ रहे हैं जिन्होंने अपना चेहरा कपड़े से छुपा रखा है. वह लोग मंदिर के दानपात्र के पास जाता है और फिर उसका ताला तोड़ने की कोशिश करने लगता है. इस घटना से गांव वाले काफी गुस्से में है. पुलिस CCTV के आधार पर चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.