गाजीपुर DM और MP अफ़ज़ाल अंसारी में क्यों हुई हॉट टॉक; क्या सरकार तय करेगी कौन देगा जनाज़े को मिट्टी?
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके जनाजे की नमाज में हजारों की संख्या में लोग उनको आखिरी सलाम देने पहुंचे. इस दौरान गाजीपुर की डीएम और अफ़ज़ाल अंसारी के बीच थोड़ी बहस भी देखने को मिली. गाजीपुर की डीएम ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि मिट्टी देने सिर्फ परिवार के लोग ही जाएं, सभी लोगों के जाने ने माहौल खराब होगा. इस बात से अफ़ज़ाल अंसारी काफी गुस्सा हो गए, उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई ऐसा कानून नहीं है जो मरने वाले को मिट्टी देने से रोक दे. देखें वीडियो