कई देशों पर लाइम डिजीज का ख़तरा, जानलेवा है ये बीमारी, वीडियो में जानें बीमारी से जुड़ी पूरी जानकारी!

Sat, 01 Oct 2022-6:07 pm,

Lyme disease: लाइम डिजीज एक ख़तरनाक बीमारी है, ये बीमारी इतनी ख़तरनाक इसलिए है क्योंकि ये आपकी जान भी ले सकती है. ये बीमारी धीरे-धीरे आपके शरीर के अंगों को अपनी ज़द में लेती है. और जबतक आपको इसके बारे में पता चलता है तब तक ये एक ख़तरनाक शक्ल इख़्तियार कर लेती है. क्यों होती है ये बीमारी, क्या हैं इसके लक्षण और कैसे बचें इससे. ये जानने के लिए आपको देखनी होगी हमारी ये पूरी वीडियो. सबसे पहले आपको बताते हैं कि लाइम डिजीज कैसे फैलती है. ये बिमारी एक तरह के टिक्स के काटने से फैलती है. ये टिक्स देखने में बहुत ही छोटे होते हैं और आमतौर पर घने जंगलों और तराई इलाक़ों में पाए जाते. इन टिक्स को डियर टिक्स के नाम से भी जाना जाता है. अब आपको बताते हैं इसके लक्षण क्या-क्या होते हैं. इसके लक्षण काटने के 3 दिनों से लेकर 30 दिनों तक नज़र आ सकते हैं. ये बीमारी एक छोटे से लाल घेरे के रूप में शुरू होती है. और धीर-धीरे आपके शरीर में फैलने लगती है. जिसकी वजह से आपको बुख़ार, सिरदर्द, कमज़ोरी, बदन दर्द, लिंफ नोड्स में सूजन जैसी परेशानी होती है. अगर लाइम डिजीज ख़तरनाक सतह तक पहुंच जाती है तो ये आपके अहम आंगों को भी मुतास्सिर करती है. इसमें जबडे़ का खुलना बंद होना, चेहरे के एक्सप्रेशन, यहां तक आपकी आंखों का खुलना और पलकें झपकना और होटों के मूवमेंट्स तक सब मुतास्सिर होता है. अब आपको बताते हैं इससे बचना कैसे है. जैसे कि हमने बताया ये बीमारी एक टिक के काटने से होती है और ये टिक्स ज़्यादातर घने जंगलों या हरी भरी जगहों पर होते हैं. तो अगर आप ऐसी किसी जगह पर जा रहे हैं तो एहतियात के साथ जाएं. अगर आप किसी जंगल या जहां डियर टिक्स पाई जाती हैं वहां जा रहे हैं तो जाने से पहले फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें, और अगर आपको शरीर पर लाल चकत्ते के साथ हमारे बताए लक्षण अपने आप में महसूस हों तो, डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं. आपको बता दें कि ये बीमारी के होने का अंदेशा तब ज़्यादा है. जब आप ऐसे किसी ऐसे इलाक़े से घूमकर आएं हों जहां ये डियर टिक्स पाई जाती हैं, इसलिए डरने की ज़रूरत नहीं है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link