अमेरिका में नहीं है बजरंग बली का मंदिर तो क्या वह सुपर पावर नहीं है- BJP MLA ललन पासवान
Oct 19, 2022, 23:33 PM IST
Lalan Paswan Statement: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के भागलपुर से BJP MLA ललन पासवान ने कहा है कि भगवान मानने की चीज है मानों तो "देव वरना पत्थर" सब मानने की चीज है. उन्होंने आगे कहा कि "मुसलमान लक्ष्मी की पूजा नहीं करते, तो क्या वे अमीर नहीं होते" मुसलमान सरस्वती की पूजा नहीं करते तो क्या वह बुद्धिमान नहीं होते.. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में नहीं है बजरंग बली का मंदिर तो क्या वह सुपर पावर नहीं है.. इस बयान के आने के बाद कुछ लोग उनके साथ हैं तो कुछ लोग उनके खिलाफ, आप इसपर क्या राय रखते हैं कमेंट्स करके जरूर बताएं...