अस्पताल के महिला बाथरूम में नहीं है बेसिक सुविधाएं, मंत्री ने जनता से फंड लेने की दी सलाह!
Nov 18, 2022, 18:14 PM IST
Nagarkurnool News: नागरकरनूल ज़िला अस्पताल के महिला बाथरूम में बेसिक सुविधाएं भी नहीं है. जब अस्पताल में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने दौरा किया तब उन्हें अस्पताल के बुरी हालात के बारे में पता चला. फंड की कमी के कारण सुविधाएं नहीं होने के कारण मंत्री ने जनता से फंड मांगने की सलाह दी. यह मामला तेलंगाना के नागरकरनूल ज़िला का है. देखें वीडियो