ताजमहल में नहीं है दिव्यांगों के लिए कोई सुविधा, गोद में उठाकर दिखाना पड़ता है मीनार!
Taj Mahal: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए सीढ़ियां हैं, लेकिन जो पर्यटक दिव्यांग है उनके लिए प्रशासन की तरफ से कोई इंतेजाम नहीं किया गया है, ऐसे में उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी को गोद में उठाकर सीढियां चढ़ रहा है, शख्स का नाम एडम वॉकर है. इस वीडियो के वायरल होते ही ताजमहल प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.