Delhi: दिल्ली का एक ऐसा इलाका, जहां मरने से ज्यादा लोगों को है दफनाने की टेंशन!
Jun 12, 2023, 09:50 AM IST
Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी नत्थूपुरा इलाके के पास नत्थू कॉलोनी, उत्तराखंड कॉलोनी, कादी विहार स्वरूप बिहार, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी समेत दर्जनों कॉलोनी है, जिनमें करीब 10 हजार से ज्यादा मुस्लिम धर्म के लोग रहते हैं. इन लोगों के लिए इलाके में कब्रिस्तान ना होना एक बड़ी मुसीबत बनता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि यहां अगर किसी इंसान का इंतकाल हो जाता है तो मैय्यत को दफनाने के लिए आस-पास में कोई कब्रिस्तान नहीं है. जिसके चलते मजबूरी में करीब 8 किलोमीटर दूर बाईपास मुकरबा चौक के पास क़ब्रिस्तान में दफनाने जाना पड़ता है. इस समस्या के चलते कुछ लोग तो कॉलनियों को छोड़कर दूसरे इलाके में पलायन कर चुके हैं.