नहीं है रैन बसेरों की जानकारी, ठंड में इस जगह रात गुज़ार रहे लोग
Dec 26, 2022, 12:27 PM IST
मौसम में अचानक परिवर्तन के चलते ठंड का कहर बढ़ गया है. ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लेकिन ठंड से बचाने के लिए जिम्मेदार लोग सिर्फ खानापूर्ति ही करते दिख रहे है. जरूरी जगहों पर न तो अलाव जल रहे है और न ही ठंड से बचाव के लिए कोई व्यापक इंतजाम दिख रहे है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जनपदों में रेन बसेरे में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये है. लेकिन लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है. इसलिए ठंड से बचने के लिए लोग रेलवे स्टेशन का सहारा ले रहे हैं. देखें वीडियो