वक्फ़ प्रॉपर्टी पर सरकारी कंट्रोल नहीं होना चाहिए- के रहमान
Nov 26, 2022, 19:03 PM IST
K Rahman: साबिक मरकजी वजीर बराय अकलायती अमूर के रहमान ( K Rahman) ने आज पुणे में वक़्फ प्रॉपर्टी के नेशनल कॉन्फ्रेंस में कहा कि वक्फ प्रॉपर्टी पर सरकारी कंट्रोल नहीं होना चाहिए और सर्वे कराने का हक़ वक्फ़ बोर्ड को नहीं है. कॉन्फ्रेंस में के.रहमान के अलावा साबिक इंकम टैक्स कमिशनर ए.जे. ख़ान, इंस्टिट्यूट ऑफ अब्जेक्टिव स्टडीज़ के चेयरमैन मोहम्मद अफ़जल वानी और डॉ पी ए इमामदार, यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ पी. ए. इमामदार ने भी शिरकत किया था.