Viral Video: बच्ची के बैग में हो रही थी हरकत, देखा तो उड़ गए होश!
Sep 25, 2022, 23:20 PM IST
Social media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक छात्रा के बैग से सांप निकलने का मामला सामने आया है... दरअसल घर से स्कूल तक बच्ची अपने बैग को लेकर आती है लेकिन जैसे ही वह बैग खोलती है उसे कुछ अजीब लगता है तो वह अपने टीचर को बताती है जिसके बाद जब टीचर उस बच्ची का बैग देखते हैं तो सभी की आखें फटी की फटी रह जाती है.. उस बैग में किताबों के साथ एक सांप था जो काफी बड़ा था, जैसे ही लोगों ने नागिन को देखा तो सभी की चीखें निकल गई, ऊपर वाले का कर्म था कि उस सांप ने बच्ची को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया आपको बता दें कि यह वीडियो दतिया जिले के बड़ोनी स्कूल की है...