Viral: केक के नहीं थे पैसे तो बड़े भाई ने इस तरह मनाया छोटे भाई का जन्मदिन, वीडियो देख रो देंगे आप!
Mar 12, 2023, 13:49 PM IST
Emotional brother Celebrate Birthday: हम सब अपने परिवार वालों के जन्मदिन पर केक काटकर जश्न मनाते हैं. लेकिन बहुत ऐसे लोग हैं जिनके पास केक के पैसे नहीं होते लेकिन जश्न मनाने का मन तो हर किसी का होता है. एक लड़का अपने छोटे भाई का जन्मदिन मनाने चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने रोटी के ऊपर कैंडिल लगाकर बर्थडे मनाया,जिसको देख हर कोई भावुक हो गया है. देखें वीडियो