UP Board 12th Topper 2022: ये है UP Board के 12वीं के टॉपर स्टुडेंट्स
Jun 18, 2022, 17:23 PM IST
UP Board 12th Topper 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट https://upresults.nic.in/ या upmsp.edu.in पर देखे जा सकते हैं. छात्रों को करना बस इतना है कि वह अपना रोल नं0 और एक कोड के साथ अपना जन्म दिन डालना होगा. इसके बाद आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा. इस वीडियो में हम टोपर विद्यार्थी का नाम, फिशद बताएगें. देखें वीडियो.