इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं T 20 World Cup में शतक, भारत का भी एक खिलाड़ी शामिल!

मो0 अल्ताफ अली Oct 28, 2022, 12:10 PM IST

T 20 World Cup 2022 का रोमांच कम होने का नाम नहीं ले रहा जहां एक तरफ रविवार को भारत- पाकिस्तान मैच ने रौमांच की एक नई परिभाषा लिखी और सैकड़ों करोड़ों लोगों के क्रिकेट देखने पर मजबूर कर दिया वहीं आज साउथ अफ्रीकी ने बांगलादेश को 104 रनों से हराकर इस T 20 World Cup में सबसे ज्यादा रनों से हराने का रिकार्ड बनाया. जहां साउथ अफ्रीकी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए इसके जवाब में बंगलादेश की टीम महज 101 रन ही बना पाई. लेकिन आज इस वीडियों में बात उन तमाम खिलाड़ियों की जिसने लगाए है T 20 World Cup में शतक साउथ अफ्रीकी और बंगलादेश के बीच हुई इस मैच में एक और शतक लगा जो T 20 World Cup का 10वां शतक था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link