इन दो बच्चे ने `पतली कमरिया` पर किया ऐसा डांस, देखते ही देखती हो गया वायरल!
Children Dance Video in Patli Kamariya: पिछले साल सोशल मीडिया पर पतली कमरिया का क्रेज काफी दिखा और ये सिलसिला अब तक जारी है, लोग इस गाने पर वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, तो भला बच्चे कैसे पीछे रह सकते हैं, इस गाने पर दो बच्चे बड़ी मासूमियत के साथ इस गाने पर वीडियो बना रहे हैं जिसे लोग काफी खुश हो रहे हैं और जमकर इस वीडियो का शेयर कर रहे हैं, देखें वीडियो