Video: बच्ची की बहादूरी ने किया चोर का प्लान फेल, दादी की चेन चुराने की कर रहा था कोशिश!
Mar 10, 2023, 18:21 PM IST
Maharashtra chain snatching: महाराष्ट्र के पुणे से एक वीडियो सामने आया है जहां एक 10 साल की बच्ची ने चेन चुराने वाले को सबक सिखा दिया. दरअसल वह बच्ची अपनी दादी के साथ जा रही थी तभी एक स्कूटी सवार सामने से आकर उसकी दादी के गले से चेन छीनने लगा. ये देख वह बहादूर बच्ची ने भागने के बजाय उस चोर को बैग से मारना शुरू कर दिया, और जोर-जोर से चिल्लाने लगी, ये देख चोर काफी डर गया और वहां से बिना चेन चुराए भाग गया.. देखें वीडियो