पटना में चोरों के हौसले बुलंद, DGP आवास के बगल से तनिष्क शोरूम में लाखों की चोरी!
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में चोरों के हौसले काफी बुलंद है. उन्हें ना पुलिस का डर है और ना ही कानून का. चोर खुलेआम चोरों की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के तनिष्क शोरूम का है, जिसके बगल में DGP आवास है. चोरों को इस बात से भी फर्क नहीं पड़ा कि इतने बड़े पुलिस अधिकारी के घर के बगल में चोरी करना रिस्क होगा, वह आराम से शो रूम में दाखिल होते हैं, और लाखों की चोरी करके वहां से फरार हो जाते हैं. देखें वीडियो