Gorakhpur ATM Video: चोर कुछ इस तरह कर रहा था ATM लूटने का प्रयास, CCTV में क़ैद हुई वारदात!
Nov 12, 2022, 12:10 PM IST
Gorakhpur News: गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के HDFC बैंक के ATM तोड़कर चोरी करने के प्रयास का वीडियो वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो बीते 5 नवंबर का बताया जा रहा हैं. वीडियो में चोर HDFC बैंक के ATM में ATM मशीन को तोड़कर चोरी करने की कोशिश में लगा हुआ है. चोर ने जैसे ही चोरी करने के लिए अपने हाथ पांव चलाने शुरू किये और ATM मशीन के हाई सिक्योरिटी पार्ट्स को जैसे ही तोड़ा. वैसे मुंबई स्थित HDFC बैंक के हेड क्वार्टर पर खतरे की घंटी बज गई. फिर क्या था आनन-फानन में एचडीएफसी बैंक मुंबई हेडक्वार्टर के कर्मचारी ने एटीएम में लगे माइक पर कहा ये क्या कर रहे हों. चोर घबरा कर मौके से फरार हो गया. लेकिन मामला एटीएम के CCTV में क़ैद हो गया है और पुलिस ने वीडियो के आधार पर चोरी करने वाले विकास प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. देखें वीडियो