Viral Video: चोरों ने उड़ाया ATM मशीन, वीडियो वायरल!
Dec 15, 2022, 10:47 AM IST
Bangalore News: बेंगलुरु शहर के बेलनदुर इलाके से चोरों द्वारा ATM मशीन को उड़ा ले जाने का मामला सामने आया है. चोरी की ये घटना शनिवार रात(10 दिसम्बर) की है. चोरो ने ATM कियोस्क के अंदर के CCTV को पहले तोड़ डाला उसके बाद मशीन को जड़ से उखाड़ लिया और मशीन को एक छोटे ट्रक पर लेकर चोर फरार हो गए. हालांकि ATM के बाहर लगे 180 डिग्री के कैमरे में चोरों की ये हरकत कैद हो गयी. देखें वीडियो