Video: चोरों को कुछ नहीं मिला तो कर लिया मारुति 800 कार में गाय को अगवा, वीडियो वायरल!
Feb 22, 2023, 09:35 AM IST
Cow Kidnapped by Maruti 800: उत्तरप्रदेश से एक वीडियो सामने आ रही है, जहां दो लोग आधी रात को अपना चेहरा धककर मारुति 800 कार में एक गाय को अगवा करके ले जा रहे हैं, घटना मुजफ्फरनगर की है, चोरों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी ये हरकत CCTV में कैद हो रही है, इस घटना के सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि अब इंसान के साथ-साथ जानवर भी यूपी में सुरक्षित नहीं हैं... देखें वीडियो