नालंदा में चोरों ने चोरी से पहले दिखाई भक्ति, भगवान पर चढ़ाया चढ़ावा!
Dec 05, 2022, 16:38 PM IST
नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र राणा बिगहा गांव में चोरों ने व्यवसायी के बंद पड़े मकान से नगदी समेत लाखों के गहने व कीमती सामान ले उड़ा चोर. चोरों ने चोरी से पहले भगवान की भक्ति की और चढ़ावा चढ़ाया. घटना के समय घर के मालिक महेन्द्र सिंह परिवार के साथ अपनी बेटी के घर असम गए हुए थे. तभी चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया. चोरी की सूचना सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर दी. जब वह घर पहुंचे तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ. सूचना मिलने पर जांच के लिए पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. चोरों ने अलमारी व बक्सा-पेटी तोड़कर सोने की झुमके, चेन, ब्रॉसलेट, चांदी की 4 पायल व नगद 50 हजार रुपए चुरा लिए थे. चोरी की गई सामानों की कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है. देखें वीडियो