मुम्बई में चोरों ने बनाया मेडिकल दुकानों को टारगेट, कर रहे Beauty Products की चोरी!
Dec 16, 2022, 13:26 PM IST
Mumbai News: मुम्बई से सटे ठाणे के डोम्बिवली इलाके में चोरों ने मेडिकल दुकानों को अपना निशाना बनाया है, जहां वे चोर Beauty Products और बच्चों की चीजों की चोरी कर रहे हैं, 3 दिनों से लगातार हो रही इस चोरी का पर्दाफाश CCTV कैमरे के जरिए हुआ है. CCTV में आप साफ देख सकते हैं कि मेडिकल की दुकानों का शटर तोड़ने और फिर दुकानों में चोरी करने की तस्वीरें सामने आई है. सुत्रों के मुताबिक ये चोरी संगीतावाड़ी इलाके के मेडिकल स्टोर में की गई है..