Ramazan Special Video: इस चीजों से टूट जाता है रोजा, अदा करना होता है कफ्फारा
Wed, 05 Apr 2023-3:23 pm,
Ramazan Special: रमजान के रोजे काफी इज्जत-ओ-एहतराम के साथ रखे जाते हैं. रोजे रखने के लिए इसके उसूलों का पालन करना जरूरी होता है. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो आपका रोजा टूट जाएगा या फिर रोजा अशुद्ध यानी मकरूह हो जाएगा. पिछली वीडियो में हमने आपको बताया था कि वह क्या चीजें हैं जिनसे रोजा नहीं टूट जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि किन हालात में रोजा टूट जाता है और इसके बदले में आपको कज़ा रोजे रखने होते हैं और इसका कफ्फारा यानी दंड भी भरना होता है.