Video: बचपन की याद दिला देगा ये वीडियो, चिड़िया ने की कड़ी मेहनत
Jan 18, 2023, 14:33 PM IST
Bird Viral Video: बचपन हम तकरीबन हम सबने कौए की एक कहानी पढ़ी है. इसमें एक कौआ पानी की तलाश में इधर उधर भटकता है. बहुत तलाशने के बाद उसे के घड़े में पानी मिलता है. लेकिन घड़े में पानी कम होता है इसलिए वह पानी तक नहीं पहुंच पाता है. इसके कौआ उसमें कई कंकर डालता है. इसके बाद पानी की सतह ऊपर आ जाती है और कौआ पानी पी लेता है. सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक चिड़िया एक बोतल में कंकड़ डाल रही है उसके बाद उसमें से पानी पी रही है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.