शहनाज गिल की इस हरकत से गुरु रंधावा हुए शर्म से लाल, फोटोशूट के दौरान वीडियो वायरल!
Jan 02, 2023, 15:32 PM IST
Shahnaz Gill Hot Video: अपनी क्यूटनेस और बोली से सभी का दिल जीतने वाली बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shahnaz Gill) फिलहाल एक फिल्म की शुटिंग में वयस्त है. उस फिल्म में शहनाज के साथ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) भी नजर आएंगे, इसी सिलसिले में दोनों एक फोटोशूट करा रहे थे तभी गुरु ने शहनाज के पैर को कपड़े से ढकने लगे लेकिन शहनाज ने उसे हटा दिया जिसे देख गुरु रंधावा की नजरें झुक गई. देखें वीडियो...