Indore News: इंदौर हादसे में अपनी मां को खो चुकी इस बच्ची ने सुनाई घटना की आप बीती!
Mar 31, 2023, 17:35 PM IST
Indore temple tragedy: इंदौर हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक 35 लोगों की जान इस हादसे में जा चुकी है, वही कई लोगों इस हादसे में घायल भी हुए हैं. इस घटना में एक बच्ची जिसका नाम बेबी एलिना बताया जा रहा है, वह जिंदा बच गई है लेकिन उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. बच्ची ने पत्रकारों को इस घटना की आप बीती सुनाई, देखें वीडियो