ये लड़का है पठान का सबसे बड़ा फैन, दोस्त के कंधे पर बैठकर फिल्म देखने पहुंचा भागलपुर से बंगाल!
Mon, 30 Jan 2023-8:56 am,
Crazy Fan of Pathaan: पठान फिल्म का जलवा पूरी दुनिया में देखा जा रहा है, और महज 5 दिन के अंदर ही फिल्म ने 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, वहीं अब भी लोगों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिव्यांग लड़का अपने दोस्त के कंधे पर बैठकर फिल्म देखने पहुंचा था, लेकिन सबसे जरूरी बात तो ये हैं कि वह लड़का ट्रेन पर बैठकर भागलपुर से बंगाल पहुंचा था फिल्म देखने क्योंकि भागलपुर के सिनेमाघरों में टिकट नहीं था, जब ये बात लोगों को पता चली तो सभी उस लड़के का वीडियो बनाने लगे जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.