इस बच्चे ने अपने दिमाग का ऐसा इस्तेमाल किया कि देखने वालों की उड़ गई नींद
Jul 24, 2022, 20:44 PM IST
This child used his brain in such a way that the spectators lost their sleep सोशल मीडिया का जमाना है, और इस जमाने में जितनी स्पीड इंटरनेट है. उससे कहीं ज्यादा तेज आज के बच्चे हो गए हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक बच्चा अपने छोटे बेड से निकलने की कोशिश करता है और फिर अपने दिमाग का भरपूर इस्तेमाल करता है. पहले वह बच्चा अपने बेड से पैर को बाहर निकाल कर बड़े बेड के करीब लाता है. फिर अपने पैरों का इस्तेमाल करके अपने बेड से आजाद हो जाता है. इस तरह की तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. जिसमें बच्चों से जुड़ी तमाम वीडियो वायरल होती रहती है.