इस कंपनी ने किया दावा ये है भारत का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर!

मो0 अल्ताफ अली Sun, 15 Jan 2023-5:54 pm,

Self-Balancing Electric Scooter: उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में तमाम कंपनियां अपनी-अपनी बेस्ट प्रोडक्ट को लोगों के सामने पेश कर रही है, तमाम कार और बाइक कंपनियां फ्यूचर में लांच होने वाले माडल्स को भी इस एक्सपो में लोगों के सामने पेश कर रही है, लेकिन इन सब बड़ी कंपनियों के बीच में मुंबई के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप कंपनी 'लाइगर मोबिलिटी' (Liger Mobility) ने ऐसा स्कूटी पेश किया जिसने सभी को अपनी ओर देखने पर मजबूर कर दिया. लाइगर मोबिलिटी ने ऐसा दावा किया है कि वह भारत का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (Self-Balancing Electric Scooter) पेश कर रहा है, जिनके दो माडल्स को इस एक्पो में दिखाया गया. लाइगर X और लाइगर X+ माडल्स को लोगों के सामने पेश किया गया. लाइगर मोबिलिटी का कहना है कि ये एक ऐसी स्कूटी है जो रुकने के बाद भी गिरेगी नहीं और सीधे खड़ी रहेगी, ये सुनकर शायद आप भी चौंक गए होंगे लेकिन ये लाइगर मोबिलिटी का दावा है कि इस स्कूटी में सेल्फ-बैलेंसिंग फीचर दिया गया है...इस फीचर के पीछे मूल रूप से जायरोस्कोपिक प्रिंसिपल ऑफ फिजिक्स का सिद्धांत काम करता है. लाइगर X की बात करें तो ये सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर का रेंज देगी वहीं लाइगर X+ की बात करें तो ये सिंगल चार्ज पर 100 किमी तक का रेंज देगी, तो बस अब गिरने के डर से जो लोग दो पहिया वाहन नहीं चलाते थे उनके लिए वरदान साबित होगा सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटी इस बहुत जल्द मार्केट में लांच किया जाएगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link