राजस्थान के इस किसान ने दूध बेचकर स्कूल को दिए 3 लाख रुपये दान में, वजह है काफी हैरान करने वाली!
Mar 20, 2023, 10:08 AM IST
Rajasthan News: राजस्थान से एक वीडियो सामने आ रहा है. जहां एक किसान ने स्कूल के लिए 3 लाख की राशि दान की है. 65 साल के किसान मादु रेबारी ने दूध बेचकर पाई-पाई जमा की और फिर स्कूल को दान कर दी है. उनका कहना है कि स्कूल के बच्चे पढ़कर अपना भविष्य बना लें इससे बेहतर और क्या होगा. देखें वीडियो