Agra Police Holi: ऐसे मनाई आगरा पुलिस के जवानों ने होली, रंगों में डूबा पूरा थाना!
Mar 09, 2023, 20:08 PM IST
सैय्यद शकील /आगरा: होली के दूसरे दिन आगरा में पुलिस की होली मनाई जा रही है. पुलिसकर्मी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. पुलिस कर्मियों की खुशी में पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हुए हैं. एडीजी राजीव कृष्ण आई जी नचिकेता झा और पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह भी पुलिसकर्मियों के साथ होली खेल रहे हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह नाचते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी हौसला अफजाई के लिए तमाम पुलिस के अधिकारी तालियां बजा रहे हैं. पुलिस के अधिकारियों का यह अलग रूप अक्सर होली के दूसरे दिन देखने को मिलता है. आगरा की पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस कर्मियों के लिए होली खेलने के लिए भव्य इंतजाम किए गए हैं. तो वहीं सभी पुलिसकर्मी एक दूसरे से गले लग कर होली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.