PM Modi And Joe Bide: तो ऐसे मिले इस बार बाइडेन और मोदी!
Nov 15, 2022, 19:50 PM IST
G20 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में हो रही G20 समिट में हैं. इस समिट के दौरान पीएम मोदी इंटरनेशल लेवल पर एक शानदार लीडर के तौर पर अपनी करिश्माई शख्सियत की छाप छोड़ते हुए दिखे हैं. मंगलवार को इस मीटिंग के दौरान जब सभी आलमी लीडरान एक ही मंच पर इकट्ठे हो रहे थे तो पीएम नरेंद्र मोदी ने मीटिंग के लिए पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाकर उनके साथ दोस्ताना अंदाज़ में हंसी मज़ाक़ किया. देखें वीडियो